राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी की अध्यक्षता में सुसमा अभियान के समापन समारोह का आयोजन किया गया।सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान के कन्या महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य चलाए जा रहे उदयपुर जिले के सुसमा कार्यक्रम का समापन समारोह सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता श्री जसवंत खत्री जी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना,NCC तथा रेंजरिग की छात्राओं को विविध चरणों में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा ट्रेनिंग प्रदान की गई तथा उदयपुर शहर के दो प्रमुख मार्गों जड़ाव नर्सरी से सेवाश्रम एवं पारस चौराहे से बालीचा तक 70 छात्राओं ने सड़क सर्वेक्षण का कार्य किया ।राजस्थान पीडब्ल्यूडी विभाग चीफ़ इंजीनियर आदरणीय श्रीमान जसवंत जी खत्री द्वारा छात्राओं को सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं स्व कर्तव्य का बोध विषय पर अपने विचार रखे तथा सर्वे में भाग लेने वाली 70 छात्राओं को प्रमाणपत्र एवं हेलमेट वितरित किए । महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन प्रो अशोक सोनी के निर्देशन में NSS प्रभारी डॉ सुनीता आर्य,NCC प्रभारी प्रो संगीता माहेश्वरी एवं रेंजरिंग प्रभारी डॉ वंदना मेघवाल द्वारा PWD के अधीक्षण अभियंता मनीष अरोड़ा एवं निशा कुमावत के सहयोग से किया गया । कार्यक्रम में आभार एवं धन्यवाद राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला समन्वयक डॉक्टर सावित्री पाटीदार द्वारा किया गया तथा संचालन डॉ रितु दुबे एवं डॉ मृणालिनी पारीक ने किया।
Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India
