स्नातकोत्तर पूर्वाद्ध प्रवेश आवेदन तिथि में अभिवृद्धि

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर

प्रेस न्यूज

दिनांक 14.09.2024

स्नातकोत्तर पूर्वाद्ध प्रवेश आवेदन तिथि में अभिवृद्धि

शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातकोत्तर पूर्वाद्ध प्रवेश प्रकिया का संशोधित कार्यक्रम निम्नानुसार है-

कं.सं.विवरणवार व तिथि
1.आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि25.09.2024 (बुधवार)
2.महाविद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों के ऑनलाईन सत्यापन की अंतिम तिथि28.09.2024 (शनिवार)
3.
  • अ. अन्तिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन
  • ब. अभ्यर्थियों द्वारा मूल प्रमाण पत्रों की जांच करवाने की अंतिम तिथि
  • स. अभ्यर्थियों द्वारा ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि
  • 01.10.2024
    (मंगलवार)
  • 05.10.2024
    (शनिवार)
  • 07.10.2024
    (सोमवार)
4.प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन09.10.2024 (बुधवार)
5.महाविद्यालय में शिक्षण कार्य आरम्भ10.10.2024 (गुरुवार)

एवं

स्नातक पार्ट द्वितीय (सेमेस्टर-III), स्नातक पार्ट तृतीय तथा स्नातकोत्तर( उत्तरार्ध) के लिये प्रवेश नवीनीकरण एवं ई- मित्र पर फीस जमा करवाने की संशोधित दिनांक-11.09.2024 से 10.10.2024 है।

error: Content is protected !!