महाविद्यालय में सत्र 2023-24 में स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध की कक्षाओं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 26-07-2023 से प्रारम्भ हो रही है। कला संकाय के 13 विषयों यथा अर्थशास्त्र,अंग्रेजी साहित्य, भूगोल, हिन्दी साहित्य, इतिहास,राजनीति विज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, उर्दू (प्रत्येक में 60 सीटें), चित्रकला (60 सीट), गृह विज्ञान (35 सीट), संगीत (50 सीट) एवं मनोविज्ञान (40 सीट), वाणिज्य संकाय में ए.बी. एस.टी. बैंकिंग एण्ड बिजनेस इकोनोमिक्स एवं बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (प्रत्येक में 50 सीटें), विज्ञान संकाय के वनस्पति शास्त्र, रसायन शास्त्र एवं प्राणिशास्त्र (प्रत्येक में 30 सीट) हेतु आवेदन कॉलेज शिक्षा विभाग की वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in पर स्वयं की अथवा ई-मित्र की SSO ID से लॉगइन कर किया जा सकता है।
आवेदक को आवेदन करते समय पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, सफेद कागज पर काले रंग के बॉल पेन से हस्ताक्षरित पच आधार कार्ड , सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अन्य प्रमाण पत्र लागू अनुसार अपलोड करने हैं। विस्तृत जानकारी कॉलेज शिक्षा विभाग राजस्थान की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
ऑनलाइन प्रवेश कार्यक्रम स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध-
क्र. स. | विवरण | वार व तिथि |
1 | ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना प्रारंभ होने की तिथि | बुधवार, 26-07-2023 |
2 | आवेदन पत्र भरने की अतिम तिथि | गुरुवार,10-08-2023 |
विस्तृत जानकारी कॉलेज शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।