आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में स्नातक पार्ट द्वितीय व पार्ट तृतीय तथा स्नातकोत्तर की नियमित छात्राओं हेतु अन्तिम वर्ष में ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण एवं ई.मित्र पर फीस जमा कराने का पुनः अवसर दिनांक 30.11.2022 तक दिया गया है।
November 9, 2022November 10, 2022Mehul Luhar