राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में NEP के तहत, स्नातक प्रथम सेमेस्टर  (बी.ए,बी.एस.सी,बी.कॉम.) एवं स्नात्कोत्तर पूर्वाद्ध प्रथम सेमेस्टर की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा दिनांक 02 जनवरी 2024 से 10 जनवरी 2024 के मध्य आयोजित की जावेगी। महाविद्यालयों की सभी नियमित छात्राओं को उक्त आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा देना आवश्यक है यदि छात्रा परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाती है तो उसे विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। परीक्षाओं की अधिक जानकारी एवं समय सारणी के लिए छात्राएं संबधित विभाग से सम्पर्क करें।

error: Content is protected !!