आज दिनांक 3 फरवरी 2023 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में प्राचार्य डॉ मीना बया की अध्यक्षता में मीरा विज्ञान एवं आध्यात्मिक केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों एवं महाराणा राजसिंह शिक्षण समिति, राजसमंद के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान तथा “स्वावलंबी भारत के निर्माण में छात्राओं की भूमिका” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई । कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद प्राचार्य ने कहा कि छात्राओं को अपने कौशल को उद्यमिता में परिवर्तित कर स्वावलंबी बनना चाहिए।मुख्य वक्ता डॉ रचना तेलंग ,अध्यक्ष महाराणा राजसिंह शिक्षण समिति , राजसमंद ने कहा कि हमारे देश में लोकल, वोकल और कौशल कार्यक्रम चल रहे हैं और हमारे युवा शक्ति ,श्रम और उपलब्ध साधनों का सदुपयोग कर स्वावलंबी बन सकते हैं। मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय, डूंगरपुर डॉ निर्मल गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे लक्ष्य को पहचान कर ,रुचि एवं प्रतिभा को विकसित करना चाहिए। साथ ही अंधविश्वास और पाखंड से बचना चाहिए। कार्यक्रम में महाविद्यालय की 21 छात्राओं को विशिष्ट कौशल के लिए सम्मान प्रदान किया गया । कार्यक्रम में डॉ भारती तैलंग,डॉ शिप्रा भारद्वाज,डॉ श्वेता व्यास एवम् श्रीमती वंदना मेघवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मीरा विज्ञान एवं आध्यात्मिक केंद्र की प्रभारी विनीता कोठारी तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ स्नेहा बाबेल द्वारा किया गया।
February 4, 2023February 6, 2023GT_Admin