राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ. मीना बया के निर्देशन में हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय उद्यान विकास समिति, मीरा एल्यूमिनी सोसायटी व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के उद्यान में रामायण में वर्णित अशोक वाटिका के मुख्य वृक्ष ” सीता अशोक”( Saraca Asoca) प्राचार्य डॉ. मीना बया द्वारा लगाकर की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. अंजना गौतम, डॉ. मंजू त्रिपाठी , डॉ अशोक सोनी, उद्यान विकास समिति की प्रभारी डॉ. सविता चाहर, मीरा एल्यूमिनी सोसाइटी की प्रभारी डॉ. मंजू बारूपाल, डॉ. कहानी भाणावत, डॉ. रजिया जबिन, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनीता आर्य, डॉ किरण मीणा व श्रीमती रीतू परमार उपस्थित थे। महाविद्यालय की छात्राओं एवं स्वयंसेविकाओं ने उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।

error: Content is protected !!