85 वाणिज्य व बीबीए की छात्राओं ने ओरिएंटेशन कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में एबीएसटी व व्यावसायिक प्रशासन के पीजी एसोसिएशन में वाणिज्य व बीबीए की छात्राओं हेतु ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन सचिव डॉ स्नेहा बाबेल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ पीयूष कुमार भंडारी असिस्टेंट डायरेक्टर आर्थिक व सांख्यिकी विभाग रहे । डॉ भंडारी ने छात्राओ को वर्तमान परिपेक्ष में सांख्यिकी की उपादेयता व विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी ने छात्राओं को बताया कि अपने एकेडमिक काउंसलर से सलाह और परामर्श का माध्यम है ओरिएंटेशन और छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु इसकी आवश्यकता है । द्वितीय सत्र में वक्त भावेश खत्री ने छात्राओं को केवाईसी व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और जन आधार कार्ड की जानकारी दी आयोजन सचिव डॉ वंदना मेघवाल  ने बताया कि कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी राउंड में छात्रा सपना खोखर, हिमानी विश्वकर्मा, किरण कुमार चीनल कावड़िया, लक्षिता राव , कोमल पालीवाल , अनामिका कुवर , दिव्या कुमारी जैन , तंजीना मेंव  व अश्विना खानम विजेता रही। धन्यवाद ज्ञापन बीबीई विभाग अध्यक्ष डॉ सागर सांवरिया के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर साक्षी चौहान, डॉ नम्रता खेमराज यादव, डॉ  किरण मीणा, डॉ  मंजू खत्री , सपना और  पायल बडाला उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्नेहा बाबेल ने किया।

error: Content is protected !!