राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर
प्रेस नोट
दिनांक 16.07.25
“Happiness and success” विषय आधारित विशेष व्याख्यान एवं ध्यान योग सत्र आयोजित
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी की अध्यक्षता में मीरा विज्ञान एवं आध्यात्मिक मंच (WELLNESS CLUB) तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में ध्यान योग के विशेष सत्र का आयोजन हार्टफुलनेस संस्था के सहयोग से किया गया ।
प्रो दीपक माहेश्वरी ने मानसिक स्वास्थ्य एवं शांति के लिए तथा जीवन में प्रत्येक परिस्थित में सकारात्मकता को बनाए रखने के उद्देश्य से छात्राओं के लिए ध्यान योग सत्र को अति उपयोगी बताया। वेलनेस क्लब प्रभारी डॉ सुनीता आर्य द्वारा आयोजित सत्र में हार्टफुलनेस संस्था डॉ रीटा नागपाल ने ध्यान की प्रक्रिया का अभ्यास करवाया तथा मधु मेहता द्वारा एकाग्रता की अनेक विविध गतिविधियों को सिखाया गया। जीवन में सफलता प्राप्त करने के प्रयास करने , असफलता को स्वीकार करना सीखने तथा प्रत्येक परिस्थित में सम भाव से प्रसन्न रहते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा भी सत्र में दी गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं के साथ संकाय सदस्यों ने भी ध्यान की बारीकियों को सीखा। कार्यक्रम में स्वागत एवं धन्यवाद डॉ मंजू खत्री ने किया।
Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India



