अन्तर्राष्ट्रीय वेबिनार |
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय,उदयपुर में दिनांक 27.09.2021 को दोपहर 3.30 को ”कोविड-19 के प्रभाव-एक वैश्विक परिदृश्य विषय पर एक अन्तर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. शशी सांचीहर ने सभी राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय विषय विशेषज्ञों का स्वागत किया। डॉ. अन्जू बेनीवाल द्वारा वेबीनार का विषय प्रवर्तन किया गया। वेबीनार में नेपाल के डॉ. राम हरि धाकल ने कोविड-19 के दौरान अनुसंधान शिक्षा, डॉ. भगवान मंत्री-कोविड-19 विशेषज्ञ ने कोविड-19 का स्वास्थ्य पर प्रभाव, थाईलैण्ड के डॉ. नट्टावत क्रित्यानावत ने आई.सी.ई.एस.सी.आर. एवं थाईलैण्ड की कोविड-19 पर प्रतिक्रिया, गुड़गांव के डॉ. भूप-सिंह गौड़ ने कोविड-19 दौर में ैवबपंस क्पेजंदबपदह की महत्ता, भारत के डॉ. संजीव कुमार शर्मा-कुलपति महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय-मोतीहारी ने कोविड-19 के प्रभाव विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में 259 ने पंजीकरण कराया एवं 173 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अन्जू बेनीवाल एवं डॉ. मोनिका दवे ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दीपक माहेश्वरी द्वारा दिया गया।
—
Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India