राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में 15अगस्त 2021 को राष्ट्रीय पर्व, 75 वा स्वतंत्रता दिवस, समारोह पूर्वक मनाया गया

प्राचार्य डॉ. शशी सांचिहार द्वारा महाविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत के पश्चात् अपने उद्बोधन में शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए स्वतंत्र भारत की 75वीं वर्षगांठ की शुभकामना देते हुए कहा कि विविधता, श्रेष्ठता और सांस्कृतिक परंपरा हमारे राष्ट्र की पहचान है,इसे अक्षुण रखते हुए हमने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।
समारोह में छात्रासंघ परामर्श समिति की अधिष्ठाता डॉ.नीलम सिंघल ने ऐतिहासिक राष्ट्रीय पर्व पर एकता और अखंडता को बनाए रखने तथा प्रगतिशील भारत के निर्माण और देश के सम्मान के लिए एक जुट होकर मेहनत के संकल्प पर बल दिया।
डॉ. नूतन कवितकर ने सितार तथा छात्रा भारतीय सिसोदिया ने बांसुरी पर जुगलबंदी करते हुए देशभक्ति गीत की सुरीली प्रस्तुति दी।
इस समारोह में संगीत विभाग की छात्राओं, श्रेया पालीवाल,नेहा चारण,सीमा सिसोदिया व समूह ने ओजस्वी गीतों को प्रस्तुत किया।
मंच संचालन द्वितीय वर्ष, कला की छात्रा सुश्री भव्या आमेटा ने किया।
महाविद्यालय परिवार के सभी संकाय सदस्यों, मंत्रालयिक व सहायक कर्मचारियों के समवेत स्वर में राष्ट्र गान के साथ समारोह संपन्न हुआ।

error: Content is protected !!