PTET आवेदन हेतु अंतिम अवसर 30 अप्रैल तक

PTET आवेदन हेतु अंतिम अवसर 30 अप्रैल तक उदयपुर जिला समन्वयक एवं राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय प्राचार्य  प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी ने बताया कि PTET-2024 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है एवं परीक्षा 9 जून को आयोजित की जानी है| अभ्यर्थी PTET-2024 की वेबसाइट ptetvmou2024.com एवं ई- मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं| प्रो. दीपक माहेश्वरी ने  कहा कि यथासंभव प्रयास किया जायेगा कि अभ्यर्थी को अपने जिले में  ही परीक्षा केंद्र आवंटित हो सके|

error: Content is protected !!