PTET आवेदन हेतु अंतिम अवसर 30 अप्रैल तक उदयपुर जिला समन्वयक एवं राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी ने बताया कि PTET-2024 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है एवं परीक्षा 9 जून को आयोजित की जानी है| अभ्यर्थी PTET-2024 की वेबसाइट ptetvmou2024.com एवं ई- मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं| प्रो. दीपक माहेश्वरी ने कहा कि यथासंभव प्रयास किया जायेगा कि अभ्यर्थी को अपने जिले में ही परीक्षा केंद्र आवंटित हो सके|
April 29, 2024August 13, 2024Mehul Luhar