उदयपुर जिला समन्वयक एवं मीरा कन्या महाविद्यालय प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी ने बताया कि उदयपुर.जिले में दो वर्षीय बी.एड.हेतु 23 परीक्षा केंद्र एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स प्रवेश हेतु 17 केंद्र निर्धारित किए गए हैं| प्रत्येक कक्ष में कम से कम दो वीक्षक रखना अनिवार्य किया गया है|
परीक्षा के जिला समन्वयक प्रो दीपक माहेश्वरी ने बताया कि सभी केन्द्रों पर प्रशासन और पुलिस की कड़ी चौकसी में परीक्षा कराई जा रही है। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी लगातार केन्द्रों की निगरानी करेंगे। इसके अलावा केन्द्र पर्यवेक्षक भी केन्द्रों का बारीकी से पर्यवेक्षण करेंगे।
उदयपुर जिले का यह है फैक्ट:
दो वर्षीय बी.एड,परीक्षार्थी 9755.(सेंटर 23)
चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स परीक्षार्थी: 7782 (सेंटर 17)
कुल परीक्षार्थियों की संख्या 17537
प्रो. दीपक माहेश्वरी (प्राचार्य, राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर)
जिला समन्वयक
पीटीईटी परीक्षा 2024