RBI@90Quiz नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम का आयोजन

प्रेस समाचार

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के बैंकिंग एवं व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग द्वारा रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के 90 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रिजर्व बैंक द्वारा दिनांक 19 से 21 सितंबर 2024 को ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सहभागिता हेतु एक नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता डॉ सागर सांवरिया ने बताया कि महाविद्यालय की बैंकिंग एवं व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग द्वारा छात्राओं को इस प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। अभी तक महाविद्यालय की 50 छात्र ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा दिया है। छात्राएं 17 सितंबर 2024 तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं। आरबीआई द्वारा यह प्रतियोगिता चार चरणों में आयोजित की जाएगी जिसमें प्रथम चरण में राज्य के 90 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। चयनित प्रतिभागी चयन होने के पश्चात राज्य स्तर पर होने वाली ऑफलाइन क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिसमें प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपए,  द्वितीय पुरस्कार 1.5 लाख रुपए एवं तृतीय पुरस्कार 1 लाख रुपए होगा। राज्य स्तर पर चयनित पांच प्रतिभागियों को जोनल स्तर पर क्विज प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा जिसमें प्रथम पुरस्कार 5 लाख, द्वितीय पुरस्कार 4 लाख रुपए एवं तृतीय पुरस्कार 3 लाख होगा। इनमें से चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर फाइनल राउंड की प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा जिसमें प्रथम पुरस्कार 10 लाख रुपये द्वितीय पुरस्कार,8 लाख रुपए एवं तृतीय पुरस्कार 6 लाख रुपए होगा। केंद्रीय बैंक द्वारा इस प्रकार की प्रतियोगिता निश्चित ही छात्राओं में एक उत्साहवर्धन का कार्य करेगी। कार्यक्रम में सम्मिलित छात्रों को प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन एवं क्विज के पैटर्न एवं क्लासिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई।

द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता डॉ मंजू खत्री द्वारा वर्तमान में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा किए गए सर्वे की प्रमुख आंकड़े एवं योजना विद्यार्थियों के साथ साझा किए गए एवं नमूने के प्रश्न पत्र पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव सुश्री सपना द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापित आयोजन सचिव डॉ सुनील कुमार खटीक द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!