मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में राजस्थान समाजशास्त्र समिति (आर.एस.ए.) के पदाधिकारियों की बैठक आगामी 30वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दीपक महेश्वरी ने की। इस अवसर पर आर.एस.ए. के अध्यक्ष डॉ. अशुतोष व्यास, सचिव डॉ. सुशील त्यागी, कॉलेज उपाध्यक्ष डॉ. सुबोध कुमार, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष डॉ. सुमित्रा शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ. महेश नावरिया, सम्मेलन की आयोजन सचिव डॉ. अंजू बेनीवाल, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. श्याम कुमार तथा विभाग के अन्य सदस्य, डॉ. राजकुमार बोलिया, डॉ. सुदेशना परीजा, डॉ. ज्योति गौतम, और डॉ. श्रुति टंडन उपस्थित रहे।
बैठक में आयोजन सचिव डॉ. अंजू बेनीवाल ने सम्मेलन की तैयारियों से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। डॉ. श्याम कुमावत ने सम्मेलन से जुड़े कार्यों और उनकी प्राथमिकताओं पर सुझाव प्रस्तुत किए। आर.एस.ए. के पदाधिकारियों ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आवश्यक कदमों पर विचार-विमर्श किया।
प्राचार्य प्रो. दीपक महेश्वरी ने सभी को सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि यह सम्मेलन महाविद्यालय और समाजशास्त्र के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि सिद्ध होगा। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सम्मेलन की सफलता के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।