नव मतदाता पंजीकरण कैंप |
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय,उदयपुरमेंनव मतदाताओं के पंजीकरण करनेहेतु छात्राओं के लिए 16 नवम्बर 2021 (मंगलवार) को प्रातः 11.00 से सांय 3.00 बजे तक महाविद्यालय के पन्नाधाय सभागार में एक ‘नव मतदाता पंजीकरण कैंप‘महाविद्यालय ई.एल.सी.नोडल अधिकारी डॉ.मंजुफड़िया के निर्देशन मेंआयोजित किया गया। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के दौरान Voter Helpline App संकल्प अभियान के अन्तर्गत राज्य की मतदाता सूचियों में नये मतदाता जो कि मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं हैं अथवा जिनकी आयु दिनांक 01.01.2022 को 18 वर्ष हो रही है, उनका पंजीयन ऑनलाईन ‘वोटर हेल्पर्लाइन ऐप’ (Voter Helpline App) के माध्यम से किए जाने हेतु आयोजित ‘नव मतदाता पंजीकरण कैंप‘ में महाविद्यालय की 117 छात्राओं को ‘वोटर हेल्पर्लाइन ऐप’ डाउनलोड करवाया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के सह-आचार्य डॉ. कुलदीप फड़िया ने कैंप के बारे में जानकारी दी।जिला आयोजना अधिकारी डॉ. पुनीत शर्मा ने ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण एवं वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी।जिसमें इस ऐप के माध्यम से नव मतदाता का फॉर्म भरना, अपना नाम खोजना, एक से दूसरी विधानसभा में स्थानांतरित होना, नाम हटाया जाना, त्रुटि अथवा संशोधन, एपिक कार्ड इत्यादि के बारे में डॉ. शर्मा ने उन्हें विस्तारसे समझाया।महाविद्यालय मेंई.एल.सी. की केंपस एंबेसेडर भव्या आमेटा ने छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में कैंप में भाग लेने एवं VHA डाउनलोड करने की अपील की। महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सुनीता शर्मा ने मतदान का महत्व बताते हुए छात्राओं को उत्साहित किया।स्वीप प्रकोष्ठ जिला निर्वाचन विभाग से आई ट्रेनिंग टीम के सदस्यों ने छात्राओं से VHAएप डाउनलोड करवाया एवं जहां कहीं भी छात्राओं को कोई समस्या आई, उनका निदान प्रस्तुत किया। कैंप के उद्घाटन में लगभग 350 छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से 117 छात्राओं के द्वारा ‘वोटर हेल्पलाइन एप’ अपने मोबाइल में डाउनलोड करके वोटर के रूप में रजिस्टर करने की ट्रैनिंग दी गई।
—
Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India

—
Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India