राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के इतिहास परिषद् के तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किए गये। इतिहास परिषद् प्रभारी डॉ शिल्पा मेहता ने बताया की राइजिंग इंडिया विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी ने पुरस्कार वितरित किए और छात्राओं के शैक्षिक एवं रचनात्मक उन्नयन के लिए परिषद् की गतिविधियों को आवश्यक बताया एवं छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़ -चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रोत्साहित किया । इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो चन्द्रशेखर शर्मा ने राइजिंग इंडिया विषय की व्याख्या करते हुए भारतीय संस्कृति की विशेषताओं का वर्णन किया।
इतिहास परिषद् की निबंध प्रतियोगिता में सोनम गौड़ प्रथम, जमिका कुमारी खराड़ी एवं मनखुश राणावत द्वितीय, सुमन बावरी एवं जयश्री गौड़ तृतीय रही। पोस्टर प्रतियोगिता में डेजल कुमावत प्रथम, सोनम गौड़ द्वितीय, खुशबु लोहार एवं नीमा कुँवर तृतीय स्थान पर रही। मिट्टी से गणेश निर्माण प्रतियोगिता में ममता प्रजापत एवं लक्षिता सोनी प्रथम, राजकुमारी वैष्णव एवं स्नेहा डांगी द्वितीय, सौनम गौड़ एवं पूजा गड़िया लोहार तृतीय स्थान पर रही। इको फ्रेंडली गणेश निर्माण प्रतियोगिता में पल्लवी नायक एवं तेजल सालवी प्रथम, पूजा मोजावत एवं कीर्ति चंपावत द्वितीय एवं यशोदा राठौड़ एवं हेमलता गमेती तृतीय स्थान पर रही।
मॉडल मेकिंग एवं बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में रेखा कुँवर राजपूत सुमन बावरी एवं खुशबु लोहार प्रथम,ललिता डांगी एवं नेहा रावत द्वितीय तथा सोनू गमेती एवं राधा धानुक तृतीय स्थान पर रही। समारोह में प्रो. सरोज गुप्ता, डॉ सुदर्शन सिंह राठौड़, डॉ. रितु परमार व अन्य संकाय सदस्य भी मौजूद थे।