राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा इतिहास परिषद् के तत्वावधान में छात्राओं के लिए लोक कला मंडल में मंचित गवरी लोकनाट्य के अवलोकन हेतु शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ. मीना बया ने शैक्षणिक भ्रमण को व्यक्तित्व विकास के लिए उपयोगी बताते हुए लोकनाट्य गवरी की कथावस्तु पर प्रकाश डाला और छात्राओं को लोक संस्कृति के ज्ञान एवं संरक्षण का महत्व समझाया | प्रो. चंद्रशेखर शर्मा ने राजस्थान की संस्कृति एवं लोक कला के विभिन्न पहलुओं परचर्चा की एवं शैक्षणिक भ्रमण को छात्राओं के लिए लाभकारी बताया।
इतिहास परिषद् प्रभारी डॉ. शिल्पा मेहता के नेतृत्व में छात्राओं को लोक कला मंडल शैक्षणिक भ्रमण हेतु ले जाया गया जहां छात्राओं ने लोक नृत्य नाटिका गवरी का मंचन देखा एवं अपनी अमूल्य धरोहरों को सहेजने का महत्व जाना | इस अवसर पर प्रो. सरोज गुप्ता , डॉ. सुदर्शन सिंह राठौड़ एवंरितु परमार ने भी विचार रखें और छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया |

error: Content is protected !!