एप्रन पेंटिंग तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से एच.आई.वी. की रोकथाम व स्वस्थ शैली का संदेश दिया एम. जी की छात्राओ ने राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के निर्देशन में राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में एड्स पखवाड़े के तहत कई आयोजन राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक आहेश्वनी तथा रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. रेहाना परवीन के संयोजन से कई रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन एड्स महामारी से लड़ने, रोकने के पवित्र उद्देश्य हेतु किया गया। डॉ० शीबा हैदर (समिति सदस्य के निर्देशन में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम स्थान नीतू सोलंकी, द्वितीय अक्षिता शर्मा, एश्वर्या कुमावत तथा तृतीय स्थान संबुल खान ने प्राप्त किया। समाज को एड्स के प्रति जागरूक करने हेतु एप्रन पेंटिंग प्रतियोगिता डॉ० रेहाना परवीन के निर्देशन में आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान सुप्रिया जोशी, द्वितीय स्थान ईशा पंड्या, तृतीय स्थान संजना वैष्णव ने प्राप्त कियाI आगामी दिनों में भी कई रोचक प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक प्रोफेसर श्याम कुमावत, प्रोफेसर राजकुमार बोलिया तथा डॉ० मीनाक्षी माहूर थीI
November 27, 2024November 27, 2024Mehul Luhar