एमजी की छात्रों ने बनाया एड्स का मानव लोगो तथा मानव श्रृंखला। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में विश्व एड्स सप्ताह मनाए जाने की श्रृंखला में रेड रिबन क्लब प्रभारी प्रोफेसर रेहाना परवीन के निर्देशन तथा प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी की अध्यक्षता में छात्राओं ने सुंदरतम तरीके से एड्स की जागरूकता का संदेश मानव श्रृंखला और मानव लोगो निर्मित करके दिया ।मानव लोगो तथा मानव श्रृंखला की विशिष्ट फोटोग्राफी प्राणी शास्त्र विभाग के प्रोफेसर नदीम चिश्ती ने की। कार्यक्रम में समिति सदस्य डॉक्टर रितु परमार तथा पायल वडाला ने सक्रिय भागीदारी निभाई।