“कला धरोहर” मीरा भजन कार्यशाला

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में दिनांक 11 व 12सितंबर,2024 को संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के तत्वाधान में संत मीराबाई की 525वीं जयंती के अवसर पर “कला धरोहर” श्रृंखला के तहत मीरा भजन कार्यशाला का आयोजन 11.00 बजे से 2.00 बजे तक किया जा रहा है।

भारत सरकार संत मीरा बाई की 525वीं जयंती मना रही है। इस अवसर पर संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली ( संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की स्वायत्त संस्था ) अध्यक्ष डॉ. संध्या पुरेचा के नेतृत्व में पूरे भारत में संत मीरा बाई पर केंद्रित “कला धरोहर”श्रृंखला का आयोजन कर रही है। संगीत नाटक अकादमी की पहल “कला धरोहर” श्रृंखला का उद्देश्य भारतीय प्रदर्शन कलाओं के प्रति विद्यार्थियों के ज्ञान को बढ़ाना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एन ई पी ) का समर्थन करना है। इस पहल के अंतर्गत विद्यार्थियों को भारतीय कलाओं के प्रति जागरूक करने और निकट लाने के लिए व्याख्यान प्रदर्शन, कार्यशालाओं और प्रदर्शनों जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

“कला धरोहर” श्रृंखला के अंतर्गत संगीत नाटक अकादमी के पुरस्कार विजेता, प्रख्यात कलाकार, गुरु और विद्वान आमंत्रित किए जाते है जिससे विद्यार्थियों को विभिन्न प्रदर्शन कला रूपों के विशेषज्ञों से सीखने का अवसर प्राप्त हो सके । श्रृंखला का उद्देश्य न केवल विद्यार्थियों की भारतीय संस्कृति की समझ को गहरा बनाना है, बल्कि हमारे देश की समृद्ध धरोहर को खोजने और सराहने के लिए प्रेरित करना भी है।

यह पहल भारतीय प्रदर्शन कलाओं के ज्ञान को फैलाने और युवा प्रतिभाओं को संवारने के साथ ही हमारी सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और प्रचार मे भी अहम योगदान दे रही है।

इस श्रृंखला की शुरुआत हरियाणा से हुई है और भारत के सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में सफलतापूर्वक आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में “कला धरोहर” श्रृंखला के तहत दिनांक 11 और 12 सितम्बर 2024 को 11बजे से 2 बजे तक दो दिवसीय मीरा भजन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है ।

प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी ने बताया  है की इस कार्यशाला में पूना की प्रतिष्ठित शास्त्रीय संगीत कलाकार सानिया पाटनकर विद्यार्थियों को मीरा भजन का प्रशिक्षण प्रदान करेगी । इनके साथ हारमोनियम पर माधव लिमए और तबले पर कार्तिक स्वामी संगत करेंगे।

संयोजक लाजवंती बनावत के अनुसार  कार्यशाला में विभिन्न  स्कूल,  कॉलेज के संगीत विषय के छात्र छात्राएं आमंत्रित है ।

error: Content is protected !!