आज दिनंाक 15.02.2022 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में गांधी अध्ययन केन्द्र व सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के 75 वें वर्ष के कार्यक्रमों की श्रृखंला में प्रसिद्व गांधीवादी सुब्बाराव जी की जंयती से राजस्थान युवा पखवाडा कार्यक्रम जो कि दिनांक 0702.2022 से शुरू हुआ था। इसके तहत भाषण व गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में गांधी अध्ययन केन्द्र की प्रभारी डॉ. तराना परवीन ने सुब्बाराव जी का जीवन परिचय करवाया। उन्होंने बताया कि सुब्बाराव जी के प्रयासों से लगभग 640 दस्यूओं ने समर्पण किया। उनके कार्य के चलते उन्हें पदम श्री से भी नवाजा गया।
सांस्कृतिक समिति प्रभारी डॉ. सीमा राठौड ने कहा कि सुब्बाराव जी ने अपने जीवन काल में कई कविताएं व गीत लिखे । जिन पर संगीत विभाग द्वारा शोध किया जाना आवश्यक है। कार्यक्रम में डॉ. फरहत बानो क्षेत्रीय सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा ने कहा कि सुब्बाराव जी एक सरल व परिश्रमी व्यक्तिव के धनी थे। वह चाहते थे कि वैश्विक स्तर पर एक सोच विकसित करें और समाज के अंतिम तबके तक सुविधाएं पहुंचनी चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. शशी सांचीहर ने कहा कि सुब्बाराव जी का जन्म बैंगलोर में हुआ। परन्तु राजस्थान व मध्य प्रदेश को कर्मस्थली बनाया। उन्होंने बताया कि आदिवासीयों को मुख्य धारा से जोडने में सुब्बाराव जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा तथा गांधीजी की शिक्षा को युवाओं को अपने जीवन में उतारने के लिए वे प्रेरित करते रहे।
भाषण प्रतियोगिता का विषय गांधीजी के रचनात्मक कार्य था। प्रतियोगिता ऐश्वर्या राठौड प्रथम, चन्द्रिका सालवी द्वितीय व आरिफा खान तृतीय रही। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. इन्द्रा जैन व डॉ. मोनिका दवे थी। संगीत प्रतियोगिता में प्रथम श्रेया पालीवाल व द्वितीय सृष्टि पांडे रही। जिसमें डॉ. शिवे शर्मा, डॉ. शिप्रा भारद्वाज व राजेन्द्र आंसेरी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में डॉ. कौशल सोनी, डॉ. लाजवन्ती, डॉ. कहानी भाणावत, डॉ. नूतन कवितकर, डॉ. किरण टांक, डॉ. श्रद्वा तिवारी, डॉ. कीर्ति माथुर, डॉ. सुनिता आर्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. वर्तिका जैन ने किया।