गाँधी दर्शन पर आधारित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सिविर का आयोजन

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में दिनांक 22.12.2021 को रा.से.यो. के गाँधी दर्शन की प्रासंगिकता पर आधारित 7 दिवसीय विशेष शिविर में पांचवे दिन प्रथम सत्र में डॉ. स्नेहा बाबेल सहायक आचार्य ए.बी.एस.टी ने स्वंय सेविकाओं को महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूक किया। उन्हे रोजगार अथवा व्यवसाय के लिए प्रेरित किया। वित्तीय सत्र में डॉ. ज्योति गौतम सहायक आचार्य समाजशास्त्र ने गाँधी की बतायी गई बुनयादी शिक्षा के स्तर पर व्याख्यान किया। तृतीय सत्र में सृष्टि शर्मा (कुलीनरी एक्सपर्ट) ने नान कुंकिग व्यंजनों को बनाने की विभिन्न विधियों का प्रदर्शन तथा उनसे जुड़ी बारिकीयों की जानकारी दी । चतुर्थ सत्र में सड़क सुरक्षा पर आधारित मेंहन्दी प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्वेता व्यास, डॉ. वन्दना मेघवाल एवं रितु दुबे ने नेतृत्व में स्वंय सेविकाओं ने सभी कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया इन प्रतियोगिताओं में रोड-सेफ्टी क्लब की प्रभारी डॉ. लाजवन्ती बनावत एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। इसके पूर्व दिनांक 18.12.2021 को प्राचार्य डॉ. शशी सांचिहर के सानिध्य में आरंभ शिविर में नाट्य कार्यशाल, आत्मरक्षा कार्यशाला, स्टैंसिल कार्यशाला, योग एवं मेडिटेशन कार्यशाला, स्वास्थ्य परिचर्चा एवं गाँधी दर्शन व्याख्यान, गोद ली गई कच्ची बस्ती में सामाजिक सर्वे, नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन तथा छात्रावास परिसर व कच्ची बस्ती में श्रम दान आदि भी स्वंय सेविकाओं द्वारा किये गये।    

error: Content is protected !!