संविधान दिवस पर आयोजन


दिनांक 26.11.2021 संविधान दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय मीरा कन्या महविद्यालय, उदयपुर में विभिन्न आयोजन किए गए।
इस क्रम में प्राचार्य डाॅ. शशी सांचीहर द्वारा भारत के संविधान की उद्धेशिका, मूल कत्र्तव्य व प्रमुख मूल अधिकारों का वाचन किया गया। जिसमें छात्राओं व संकाय सदस्यों की भागीदारी रही। तत्पश्चात् समस्त उपस्थित सदस्यों ने संविधान की शपथ ग्रहण की।
इसी क्रम में ”भारत का संविधान” विषय पर डाॅ. कुलदीप फड़िया, सह आचार्य राजनीति शास्त्र द्वारा व्याख्यान दिया गया, जिसमें उन्होंनें संविधान से संबन्धित महत्वपूर्ण एवं रोेचक जानकारी प्रदान की।
महाविद्यालय में इस अवसर पर एक जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें  डाॅ. भीमराव अम्बेडकर एवं भारतीय अर्थव्यवस्था विषय पर 76 विद्यार्थियों ने भाग लिया। गोगुन्दा, खेरवाड़ा, झाड़ोल, विद्याभवन रूरल इन्सटीट्यूट, गुरुनानक कन्या महाविद्यालय से प्रतिभागियों ने भी आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर उत्साहपूर्वक निबंध लेखन किया।
साहित्यिक समिति प्रभारी डाॅ. शिवे शर्मा के निर्देशन में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन अम्बेडकर पीठ, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार के तत्वावधान में हुआ।


Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India

error: Content is protected !!