राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में छात्राओं के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने और सकारात्मक सोच विकसित करने की दृष्टि से खेलविभाग के तत्वावधान में महाविद्यालय स्तरीय खेल-सप्ताह के चतुर्थ दिवस तीनोंसंकायों, विज्ञान, वाणिज्य एवं कला की स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की छात्राओंने बैडमिन्टन, खो-खो, कबड्डी, शतरंज, गेाला-फेंक, भाला-फंेक, क्रिकेट, रस्साकशी, दौड़, वॉलीबॉल इत्यादि खेलों में उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया । महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजना गौतम ने छात्राओं को बताया कि खेल मानसिक शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने एवं आपसी सहयोगभाव बढाने का अवसर प्रदान करताहै । विशाल खेलमैदान का परिदृश्य दर्शकों को रोमांचित कर रहा था।कहींछात्राओं ने रस्साकशी में भारी संख्या में भाग लेकर जीत के लिए अपना पूरा जोश लगाकर उत्तम प्रदर्शन किया, कहीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । खो-खो खेलने वाली छात्राओं का प्रदर्शन भी सरहनीय रहा ।
दिनांक 10 जनवरी 2024 के खेलों में बैडमिन्टन में किरण धाकड़प्रथम, रिंकू चौधरी द्वितीय रही । रस्साकशी में कुसुमरेगर, ममतामीणा, मुन्नाकुमारी, पूजाप्रजापत, अनितामीणा, रेखा मीणा, चंिद्रकाकुमारी , संगीताबरण्डा , शान्तामीणा, गीतामीणा, सुमित्रा कुमारीमीणा, वसुन्धरा मीणा विजेतारहीं । रेस 100 मीटर-मेंचन्द्रिका निनिमा प्रथम, नीलममीणा द्वितीय, महिका सिंह संाखलातृतीय रही । रेस 200 मीटर चन्द्रिका निनिमाप्रथम, चंचल कुमारी मीणा द्वितीय, रेखा दरांगीतृतीय रही । खो-खो में सविता मीणा, नमीता खराडी, अमिशामीणा, कनिष्कामीणा, शान्तामीणा, सीमामीणा,सीमा मीणा(आर)कुसुमरेगर, सरोजबलात, साक्षीमेघवाल, सारिकामीणाविजेतारहीं । क्रिकेटमेंपूजागायरी, वसुन्धराकुमारीमीणा, तनिषापरमार, अंजलिगायरी, सोनियाकुमारीअहारी, दिपिकाचौबीसा, इन्द्रामीणा, महिमा मेघवाल, नीतूडांगी, गोरीरंगास्वामी, चंचल चौबीसा विजेतारहीं।वॉलीबॉल में महिकासिंहसंाखला, गौरी रंगास्वामी, चंचलचौबिसा, नीतूडांगी, राधा सैन, सोनिया अहारी, गिरिजा डांगी विजेता रही । कबड्डी में पूजा प्रजापत, संगीता बरण्डा, मुन्नाकुमारी,चंद्रिकाननोमा, ममतामीणा, कुसुमरेगर, गायत्री चौहान, आशियाना बानू विजेता रहीं