राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में दिनांक 11.04.2022 को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन प्रातः 10.00 बजे किया जायेगा। प्राचार्य डॉ. शशि सांचीहर ने बताया कि समारोह में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न कक्षाओं एवं विषयों में वरीयता प्राप्त छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही एन.एस.एस., एन.सी.सी., सांस्कृतिक, खेल-कूद, साहित्यिक, रेंजरिंग, महिला प्रकोष्ठ आदि सह शैक्षणिक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी पुरस्कार दिये जायेंगे। समारोह के अतिथि श्रीमान राजेन्द्र भट्ट, संभागीय आयुक्त एवं श्रीमती प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत, विधायक वल्लभनगर रहेंगे।

error: Content is protected !!