नवाचार प्रकोष्ठ के तत्वावधान में i start एवं स्टार्टअप प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी की अध्यक्षता में छात्राओं के लिए नवाचार प्रकोष्ठ के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।नवाचार प्रकोष्ठ समन्वयक प्रोफेसर ममता आहूजा के संयोजन में “सरकार का iStart कार्यक्रम -छात्र स्टार्टअप को प्रोत्साहन” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया । DOITC के जिला समन्वयक गौरव त्रिवेदी ने व्याख्यान में सरकार द्वारा स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं के विषय में छात्राओं को अवगत करवाया । मुख्य वक्ता गौरव त्रिवेदी ने अपने व्याख्यान में i start एवं स्टार्ट अप के विषय में बताया कि समस्या को पहचान कर त्वरित समाधान निकालने की प्रक्रिया ही स्टार्ट अप का मूल है। मन में आए नवीन विचारों का तकनीक के साथ सामंजस कर सभी के उपयोग हेतु प्रस्तुत करना स्टार्ट अप में आता है। I start की संपूर्ण प्रक्रिया, लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम, मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग ,पात्रता, योजना के लाभ, सरकार द्वारा प्राप्त होने वाले अनुदान एवं अनुदान उपयोग की विस्तृत जानकारी प्रदान की। छात्राओं को 2017 में स्टार्ट अप शुरू करने वाली महाविद्यालय की पूर्व छात्रा विनीता शर्मा द्वारा शुरू किए गए स्टार्ट अप प्रोग्राम जिसमें शुगर फ्री लड्डू,आचार ,शरबत आदि उत्पादों के विषय में जानकारी दी गई । प्रो अजय चौधरी ने आने वाले समय में स्टार्ट अप की उपयोगिता को बताते हुए सभी को अपनी क्षमताओं को पहचान कर इस विषय में प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में जिला कलेक्ट्रेट से सौरभ जी ,प्रेम कुमार जी ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रबंधन प्रो इंदु शर्मा,प्रो मोनिका दवे, डॉ बिंदु कटारिया,डॉ स्नेहा बाबेल, डॉ सुनीता आर्य द्वारा किया गया। व्याख्यान से प्रेरणा प्राप्त कर छात्राओं द्वारा स्टार्ट अप के कुछ सुझाव दिए गए। विजेता छात्राओं को प्राचार्य महोदय द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रथम पुरस्कार हीना खटीक ने ,द्वितीय पुरस्कार खुशी कुंवर ने,तृतीय पुरस्कार भूमिका सुथार ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद डॉ स्नेहा बाबेल ने किया।

error: Content is protected !!