राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर के संगीत विभाग में “राग संगीत: बंदिशों का प्रशिक्षण” विषय पर आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला के चौथे दिन आज दिनांक 7 अगस्त 2025 को प्रोफेसर चेतना पाठक ने अपनी गुरु स्वरयोगिनी पद्म विभूषण डॉ. प्रभा अत्रे जी द्वारा विभिन्न रागों में रचित बंदिशो का जो कि अपने आप में लालित्यता , कलात्मकता एवं भावात्मकता से परिपूर्ण है । ऐसी सुंदर बंदिशो की संरचना, गायन शैली, अलंकार, आलाप और तानो की प्रस्तुति पर गहन जानकारी साझा करते हुए प्रोफेसर चेतना पाठक ने राग अहीर भैरव की तीनताल में निबद्ध “जाग रे जाग रे तू मनवा” राग पटदीप की एकताल में निबद्ध “आज घर आएंगे परदेसी सैंया मोरे ” एवं राग तोड़ी की एकताल में निबद्ध बंदिश “जा रे पपीहरा मोरा ले जा संदेसवा पिया के पास ” का विस्तृत प्रशिक्षण दिया । आयोजन सचिव लाजवंती बनावत ने बताया कि 30 विधार्थियो ने कार्यशाला मे भाग लिया। कार्यशाला मे प्रो.नूतन कवितकर, डॉ. कौशल सोनी, डॉ. नगेन्द्र श्रीमाली आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे ।
—

Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India