नारी का आत्म सम्मान-आई एम शक्ति उड़ान नि:शुल्क सेनेटरी नेपकीन वितरण

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में आई एम शक्ति उड़ान योजना के अन्तर्गत दिनंाक 12.09.2022 से 14.09.2022 तक दोपहर 11.00 बजे से 1.00 बजे तक महाविद्यालय के पन्नाधाय सभागार में नि:शुल्क सेनेटरी नेपकीन का वितरण किया जायेगा। इस हेतु छात्राएं अपना आई.डी. कार्ड/फीस रसीद एवं आधार कार्ड अनिवार्य रुप से साथ लेकर आवें।

error: Content is protected !!