दि.22.7 2025 को, मीरा एल्युमिनी के तत्वावधान में राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में “प्रतियोगी परीक्षाएं एवं भारतीय संविधान” विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. दिनेश गहलोत, सहायक आचार्य, जोधपुर विश्वविद्यालय एवं डॉ.बालूदान बारहठ, सहायक आचार्य, मोहलनाल सुखाडिया विश्वविद्यालय मुख्य वक्ता के रूप में छात्राओं से रूबरू हुए ।
इस अवसर पर संविधान विशेषज्ञ डॉ. दिनेश गहलोत ने संविधान की विशेषताओं एवं बारीकियो से छात्राओं को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि संविधान का अध्ययन प्रतियोगी परीक्षाओं का अनिवार्य हिस्सा है! साथ ही उन्होंने संविधान के महत्वपूर्ण प्रावधानों की संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की!
डॉ. बालूदान बारहठ ने छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के विभिन्न क्षेत्र एवं विषय वस्तु की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विद्यार्थियों को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है, अतः किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए विद्यार्थी सर्वप्रथम स्वयं को मानसिक रूप से तैयार करें।प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति ,अध्ययन योजना, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास को होना बहुत जरूरी है। इसके अलावा परीक्षा के प्रारूप को समझना, पाठ्यक्रम का ज्ञान एवं कठिन विषयो पर अधिक ध्यान देना भी आवश्यक है।
कार्यक्रम में छात्राओं के लिए प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गयी एवं विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य वक्ताओं का स्वागत मीरा एल्यूमिनी सचिव डॉ. वैशाली देवपुरा द्वारा किया गया । धन्यवाद एल्यूमिनी अध्यक्ष डॉ लाजवन्ती बनावत द्वारा दिया गया । कार्यक्रम में संयुक्त सचिव प्रो. शिल्पा मेहता , प्रो. सविता चाहर, प्रो.शुभ्रा तिवारी, ,प्रो. अनामिका सिंघवी , प्रो.कहानी भाणावत , प्रो. भावना पोखरणा, प्रो.सविता वर्डिया
आदि संकाय सदस्य
एवं सौ से अधिक छात्राएँ उपस्थित थी । कार्यक्रम का संचलान संयुक्त सचिव डॉ. स्नेहा बाबेल द्वारा किया गया।–
Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India