दिनांक 23 जुलाई 2025 को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्रथम सेमेस्टर में नव प्रवेशित सामाजिक विज्ञान की छात्राओं के लिये आमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के पन्नाधाय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में 300 से अधिक छात्राओं को प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी ने संबोधित किया। प्रो माहेश्वरी ने छात्राओं के महाविद्यालय में प्रथम दिवस पर स्वागत करते हुए उन्हें महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत संचालित विभिन्न विषयों एवं छात्राओं के लिये राज्य सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्तियो की जानकारी प्रदान की। प्राचार्य ने छात्राओं से सीधे संवाद करते हुए उनकी जिज्ञासाओ का समाधान किया। बड़ी संख्या में छात्राओं ने प्राचार्य से विभिन्न विषयों पर प्रश्न किये। अंत मे प्रो दीपक माहेश्वरी में छात्राओं को महाविद्यालय वेशभूषा में नियमित कक्षाओं में आने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाविद्यालय के रोजगार एवं कौशल प्रकोष्ठ के संयोजक प्रो अशोक सोनी ने आमुखीकरण कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए प्राचार्य को छात्राओं से रूबरू कराया।
Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India