प्रौद्योगिकी जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में दिनांक 6-2-2025 को R-CAT IT फ़िनिशिंग स्कूल इनिशिएटिव के तत्वाधान में प्रौद्योगिकी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हुआ कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कुलविंदर कौर ने बताया कि इस कार्यशाला में 60 से अधिक छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया । कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को तकनीकी दृष्टिकोण से सशक्त बनाना और उन्हें आधुनिक दुनिया में होने वाले बदलावों के प्रति सचेत करना है I इस कार्यक्रम में R-CAT से मुख्य वक्ता के रूप में अमित शर्मा, हिमांशु शर्मा, कमलाकांत दास व युवराज सिंह ने छात्राओं को वेब मार्केटिंग , सॉफ्ट स्किल्स एवं डिजिटल मार्केटिंग तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में विभिन्न नि शुल्क सरकारी कोर्सेस के बारे में जागरुकता प्रदान की | कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्नेहा बाबेल ने किया | कार्यक्रम में डॉ. मुकेश व्यास, डॉ. मंजू खत्री, डॉ. सुनील खटीक ने भी अपनी सहभागिता दी I