राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के योजना मंच के तत्वावधान में आज दिनांक 24.02.2022 को केन्द्रीय तथा राज्य बजट पर एक परिचर्चा आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. विमला पोखरना ने केन्द्र सरकार के बजट निर्माण की प्रक्रिया तथा नवीन बजट के मुख्य प्रावधानों का उल्लेख करते हुए बताया कि बजट भारत के भविष्य को ध्यान में रखते हुए समष्टि स्तर पर आर्थिक वृद्धि तथा व्यष्टि स्तर पर समावेशी आर्थिक विकास के उद्धेश्य को लेकर प्रस्तुत किया गया है।
द्वितीय वक्ता श्री सुधीर दवे, निदेशक सांख्यिकी जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग राजस्थान सरकार ने राज्य सरकार के नवीनतम बजट पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि प्रथम बार कृषि हेतु अलग बजट पेश किया गया तथा विभिन्न विकासोन्मुखी योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शशि सांचिहर ने केन्द्रीय बजट तथा राज्य बजट दोनों के प्रमुख प्रावधानों का उल्लेख करते हुए उन्हें विकास के लिए प्रेरक बताया ।
परिचर्चा कार्यक्रम में महाविद्यालय के संकाय सदस्य तथा सभी संकायों की छात्राएं उपस्थित थी।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में योजना मंच प्रभारी डॉ. अशोक सोनी ने अतिथियों का स्वागत एवं परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद डॉ. किरण मीणा एवं संचालन श्री नगेन्द्र श्रीमाली, सहायक आचार्य ने किया।