महाविद्यालय में अमृत पर्यावरण महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत अमृत पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी की अध्यक्षता में स्वयं सेविकाओं के साथ पैनल डिस्कशन के विशेष सत्र का आयोजन किया गया , प्रसिद्ध भूगोल विषय विशेषज्ञ डॉ दीपक माहेश्वरी द्वारा स्वयं सेविकाओं को पर्यावरण की उपादेयता बताते हुए प्रकृति एवं पर्यावरण के संरक्षण हेतु किए जाने वाले प्रयासों के विषय में जानकारी प्रदान की तथा सभी को छोटे-छोटे प्रयासों द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी प्रेरित किया गया ।कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. सुनीता आर्य के द्वारा किया गया तथा स्वयं सेविकाओं को पंच प्राण की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम अधिकारी डॉ किरण मीणा द्वारा स्वयंसेविकाओं को वृक्षारोपण कार्यक्रम में घर पर वृक्षारोपण करने हेतु पादप वितरण किए गए।

error: Content is protected !!