रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के 90 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में रिजर्व बैंक द्वारा राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः10 लाख 8 लाख एवं 6 लाख रुपए हैं इस प्रतियोगिता के पहले राउंड में राजस्थान राज्य से 90 टीमों का चयन किया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी ने बताया कि यह महाविद्यालय के अत्यंत हर्ष का विषय है कि राज्य की 90 टीमो में मीरा कन्या महाविद्यालय की कला संकाय प्रथम वर्ष की डैजल कुमावत एवं अंजलि की टीम ने 78% प्राप्त कर इसमें अपना स्थान सुनिश्चित किया है। महाविद्यालय के प्रतियोगिता प्रभारी डॉ सागर सांवरिया ने बताया कि चयनित प्रतिभागी 24 अक्टूबर 2024 को राज्य स्तरीय की प्रतियोगिता में भाग लेने जयपुर जाएगी जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को क्रमशः 2 लाख 1.5 लाख 1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्राप्त होगा और जो प्रतिभागी इस राउंड मे विजेता रहेगे वे प्रतिभागी जोनल लेवल राउंड मैं भाग ले सकेंगे जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु क्रमशः 5लाख,4लाख एवं 3 लाख रूपए का नकद पुरस्कार होगा।सह प्रभारी डॉ मंजू खत्री द्वारा प्रतिभागियों को विगत 15 दिवस से इस प्रतियोगिता हेतु तैयारी करवाई जा रही थी।
October 23, 2024October 23, 2024Mehul Luhar