राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में कंप्यूटर परिषद् के तत्वाधान में कंप्यूटर विभाग द्वारा तकनीकी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | परिषद् प्रभारी प्रो. कुलविंदर कौर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पांच टीमों क्रमश: पृथ्वी, अग्नि, जल, वायु एवं आकाश ने भाग लिया | दुसरे राउंड मे तीन टीमों (क्रमश: कल्पना चावला, सुनीता विलियम्स एवं मंगला मणि) ने जगह बनाई | अंतिम राउंड तक तीनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी | अंत में टीम कल्पना चावला की छात्राये भावना, निकीता आमेटा एवं हेमलता कुमारी ने बाजी मारी | क्विज प्रतियोगिता की परिकल्पना एवं संचालन प्रो. राजेंद्र आसेरी ने किया | प्राचार्या डॉ शशि सांचिहर ने विजेता टीम की छात्राओ को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं सभी छात्राओ को आगे भी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया | कार्यक्रम में डॉ मुकेश व्यास, डॉ प्रिया सोलोमन एवं सुरभि तिवारी की सक्रिय सहभागिता रही

error: Content is protected !!