राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में ” रिसर्च मेथाडोलॉजी एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट” विषय पर तीन दिवसीय (10 मार्च 2022 से 12 मार्च 2022) फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रोग्राम का आयोजन राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर व राजीव गांधी नेशनल इंस्टीट्यूट आफ यूथ डेवलपमेंट, डिपार्टमेंट ऑफ यूथ अफेयर्स, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, श्रीपेरंबदूर, तमिलनाडु के संयुक्त तत्वावधान में ऑफलाइन मोड में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 18 से 30 वर्ष की आयु के 43 विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं नवनियुक्त सहायक आचार्यों को प्रतिभागियों के रूप शामिल किया गया है। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. दीपक माहेश्वरी (सह आचार्य, भूगोल विभाग) व डॉ. अंजु बेनीवाल (सहायक आचार्य, समाजशास्त्र विभाग) ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को शोध की महत्ता, गुणात्मक शोधकार्य करने एवं उनके व्यक्तित्व विकास से सम्बंधित जानकारी प्रदान करना है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शशि सांचिहर ने बताया कि कार्यशाला के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए तीन दिन में कुल 12 व्याख्यान विषय विशेषज्ञों द्वारा दिये जायेंगे जिससे न केवल युवाओं में अनुसंधान कुशलता का विकास होगा बल्कि उनके व्यक्तित्व में भी निखार आयेगा।
March 9, 2022March 9, 2022GT_Admin