राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर के महिला प्रकोष्ठ एवं उन्नत भारत अभियान समिति के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 19.12.2023 से 21.12.2023 तक स्किल डेवलपमेण्ट कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला के प्रथम दिवस पर उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. अंजना गौतम ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में ही विद्यार्थियों को ऐसे स्किल्स जरूर सीखने चाहिए जो उनके भविष्य में भी काम आए। उनके स्वरोजगार में ऐसे स्किल्स सहायक बनते है। कार्यशाला में विशेषज्ञ भद्रा जैन ने रेजिन आर्ट की बारीकियां छात्राओं को सिखायी। अन्य विशेषज्ञ सोफिया जयपुरी ने छात्राओं को बंजारा आर्ट, टाई एण्ड डाई, सनपेण्टिंग का प्रशिक्षण दिया। महाविद्यालय की ही छात्रा ऐश्वर्या राठौड़ ने पेपर क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया।  लर्निंग बाड् डूइंग इस कार्यशाला का अहम् उद्धेश्य रहा जिसमें छात्राओं ने स्वरोजगारोन्मुखी हस्तकला को स्वयं कर के सीखा। इन्ही छात्राओं में से कुछ छात्राओं के समूह को महाविद्यालय के आई. स्टार्टअप ग्रुप से भी जोड़ा जायेगा। कार्यशाला के समापन सत्र की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. अंजना गौतम ने की एवं छात्राओं द्वारा कार्यशाला के दौरान बनाये गये आर्ट की सराहना की और कहा कि प्रत्येक कार्य का महत्व है। हर कार्य में संभावना है। समापन सत्र में ही वर्कशाॅप में प्रशिक्षण प्राप्त दो छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर उन्नत भारत अभियान समिति प्रभारी डाॅ. लाजवन्ती बनावत एवं महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. निधि शर्मा ने छात्राओं को अधिकाधिक संख्या में भाग लेने हेतु प्रेरित किया एवं कार्यशाला इनके मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इस अवसर पर प्रो. मनीषा चैबीसा, डाॅ. वैशाली देवपुरा, डाॅ. सोफिया नलवाया, डाॅ. वंदना मेघवाल, डाॅ. रितु दुबे उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!