राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में जिला संसाधन सहायता समिति की द्वितीय बैठक प्राचार्य डॉ शशि सांचिहर की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी 10 सदस्य महाविद्यालय की समस्याओं विद्या संबल योजना तथा चल रही शिक्षण व्यवस्था पर चर्चा की गईA महाविद्यालय की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान करने की प्रस्ताव रखा गया A प्रभारी अधिकारी आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा डॉ विमलेश सोनी और डॉक्टर श्रुति गुप्ता ने चर्चा के विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला तथा सुझाव दिए A बैठक में रेस प्रभारी डॉ वंदना वर्मा तथा सभी समिति सदस्य उपस्थित थे A बैठक के अंत में डॉ अंजना ने धन्यवाद ज्ञापन ने किया A