राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर के संगीत विभाग तथा कानपुर, उत्तर प्रदेश के दयानन्द गर्ल्स. पी. जी. कालेज ने एक समझौता ज्ञापन (MOU)

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर (राज.)
प्रेस नोट


राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर के संगीत विभाग तथा कानपुर, उत्तर प्रदेश के दयानन्द गर्ल्स. पी. जी. कालेज ने एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं । इस समझौते पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी तथा दयानन्द गर्ल्स पी. जी. कोलेज कानपुर की प्राचार्य प्रोफेसर वंदना निगम ने हस्ताक्षर किए ।
यह समझौता ज्ञापन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप है। इस समझौते का उद्देश्य दोनों महाविद्यालय की छात्राओं में संगीत के शैक्षणिक और रचनात्मक कौशल को और अधिक विकसित करना है साथ ही संगीत विषय के प्रायोगिक और शास्त्र पक्ष दोनों को मजबूत करना है। इसके लिए दोनों महाविद्यालय आपसी सहयोग से विभिन्न व्याख्यान, सेमिनार, कार्यशालाओं और विभिन्न सांगीतिक गतिविधियों का आयोजन कर छात्राओं को विषय के विभिन्न पहलुओं आयामों को स्पष्ट करने के साथ प्रायोगिक पक्ष को समृद्ध किया जाना है ।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी ने इस समझौते को छात्राओं के लिए उपयोगी और सार्थक बताया विभागाध्यक्ष लाजवंती बनावत ने बताया कि इस समझौते से छात्राओं के लिए निश्चित ही लाभप्रद होगा और विषय का ज्ञानवर्धन होगा।
इस अवसर पर विभाग के अन्य सदस्य प्रोफेसर नूतन कवित्तकर और कौशल सोनी उपस्थित रहे।


प्राचार्य

error: Content is protected !!