राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सार्वजनिक निर्माण विभाग के साथ मिलकर सुरक्षित सड़क मार्ग (सुसमा)अभियान द्वारा छात्राओं को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करने हेतु विशेष सत्र का आयोजन किया गया। राज्य सरकार के निर्देश अनुसार आयोजित किए जा रहे इस अभियान में विशेष रूप से राज्य के चयनित कन्या महाविद्यालयो की छात्राओं की अहम भूमिका रहेगी इसी उद्देश्य से सड़क सुरक्षा के प्रति महाविद्यालय की छात्राओं को प्रेरित करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग उदयपुर की सहायक अभियंता श्रीमती निशा कुमावत एवं अम्बर फातिमा के द्वारा दिए गए व्याख्यान में उन्हें यातायात के नियमों की संपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया तथा आगामी दिवसों में आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा के कार्यक्रमों में भागीदारी के लिए NSS,NCC तथा रेंजरिंग की छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया। प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी ने राजस्थान में चलाए जा रहे सुसमा कार्यक्रम को वर्तमान में प्रासंगिक बताते हुए छात्राओं को सड़क पर सुरक्षित यात्रा करने के लिए सदेव नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। सत्र का आयोजन डॉ सुनीता आर्य डॉ किरण मीना तथा रीतू परमार द्वारा किया गया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की परामर्शदात्री समिति समन्वयक प्रो अशोक सोनी ,जिला समन्वयक डॉ सावित्री पाटीदार, रेंजरिग प्रभारी वंदना मेघवाल, डॉ रीतु दुबे उपस्थित रहे। संचालन मानवी ओदिच्य एवं दर्शिका वैष्णव ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना में नवीन छात्रों का पंजीकरण भी किया गया।

