राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में रिसर्च एण्ड डेवेलपमेन्ट सेल के तत्वावधान में दि.24/02/25 को शोधार्थियों तथा शोधपर्यवेक्षको हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रो.के. बी. जोशी, डीन, पीजी स्टडीज, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर मुख्यवक्ता थे।
अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य, प्रो.दीपक माहेश्वरी ने शोधार्थियों को संबोधित करते हुए कार्यशाला से पूर्णतया लाभान्वित होने का विश्वास दिलाया ।
प्रो.कानन सक्सेना, प्रभारी, रिसर्च एण्ड डेवलपमेन्ट सेल ने विषय प्रवर्तन किया।
प्रो .अशोक सोनी ने मुख्यवक्ता का परिचय देते हुए सदन को अपनी जिज्ञासाओं तथा शोध संबंधी समस्याओं से जोशी सर को अवगत कराने हेतु प्रेरित किया।
शोधार्थियों ने ID Card नहीं मिलने, on the job Students के लिए उपस्थिति संबंधी नियमों की जानकारी, कोर्सवर्क संबंधी, लैब्स में उपकरणों की अनुपलब्धता, Extension fees में discripancy, Library refer करने आदि संबंधी प्रश्न पूछे।
प्रो.जोशी ने धैर्यपूर्वक शोधार्थियों की समस्याओं का समाधान किया और विश्वविद्यालय की शोध नीतियों तथा नियमों के तहत सहयोग प्रदान करने का पूर्ण आश्वासन दिया ।
विभिन्न विषयों के रिसर्च सुपरवाइजर एवं 45 शोधार्थी (विज्ञान, कला तथा वाणिज्य संकाय से) उपस्थित रहे। इसमें कुल 125 शोधार्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मंजू खत्री तथा धन्यवाद ज्ञापन डा. सुनील दत्त शुक्ला ने किया। रिसर्च समिति से डॉ. संध्या पठानिया, डॉ.आभा गुप्ता तथा डॉ.अंजू बेनीवाल उपस्थित रहे।

Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India