एबीआरएसएम राजस्थान, (उच्च शिक्षा), राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर स्थित सरस्वती वाटिका को संवर्द्धन एवं रखरखाव हेतु गोद लिया गया।
इस अवसर पर प्राचार्या एवं इकाई अध्यक्ष प्रो अंजना गौतम, इकाई उपाध्यक्ष प्रो विनीता कोठारी, सचिव डॉ राम सिंह भाटी द्वारा मां सरस्वती के पूजन माल्यार्पण से कार्यक्रम का आरम्भ हुआ।
प्राचार्या प्रो.अंजना गौतम ने संगठन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हाथ मे लेने से समाज मे सकारात्मक संदेश जाता है।
इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त सचिव प्रो अशोक सोनी ने संगठन के सामाजिक, पर्यावरणीय एवं जीव दया के प्रकल्पों की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी वर्षों में इस वाटिका को भी इसी योजना से विकसित किया जाएगा। कार्यक्रम में संगठन के विभाग सहसंयोजक डॉ. सुदर्शनसिंह राठौड़, जिलाअध्यक्ष डॉ.मुकेश व्यास,जिला सचिव डॉ.भवशेखर सहित सभी 110 सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अन्त में इकाई सचिव डॉ राम सिंह भाटी द्वारा धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया गया गया।

