राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शशी सांचीहर तथा सहायक निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय डॉ. फरहत बानो को महाविद्यालय स्टाफ क्लब द्वारा उनकी राजकीय सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई समारोह में स्टाफ सचिव डॉ. नूतन कवितकर तथा वरिष्ठ सदस्यों ने विदा होने वाले सदस्यों को शॉल तथा अभिनन्दन पत्र द्वारा सम्मान किया।
महाविद्यालय की वरिष्ठतम संकाय सदस्य डॉ. नीलम सिंघल ने प्राचार्य तथा क्षेत्रीय सहायक निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया।