संगीत परिषद् के तत्वावधान में  “संगीत में गुरु शिष्य परंपरा की भूमिका” विषय पर व्याख्यान का आयोजन

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय,उदयपुर में दिनांक 30.9.24 को प्राचार्य, प्रोफ़ेसर दीपक माहेश्वरी के मार्गदर्शन में संगीत परिषद् के तत्वावधान में  “संगीत में गुरु शिष्य परंपरा की भूमिका” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया l
व्याख्यान का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन से हुआ । मुख्य वक्ता पद्मभूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट की विदुषी शिष्या डॉ.शिवा व्यास आचार्य ,राजस्थान संगीत संस्थान, जयपुर का स्वागत संगीत परिषद् प्रभारी प्रोफेसर नूतन कवितकर वह संगीत विभागाध्यक्ष श्रीमती लाजवंती बनावत ने उपरना, श्रीफल व शॉल ओढ़ाकर किया ।
डॉ.शिवा व्यास का संगीत विषयक अत्यंत उपयोगी सार गर्वित व्याख्यान हुआ। उन्होंने संगीत की व्यावसायिक उपयोगिता, सरकार द्वारा प्रदत्त अनुदान, गुरु के प्रति समर्पण श्रद्धा, देश ही नहीं विदेश में भारतीय संगीत का उज्जवल भविष्य सहित कई पहलुओं पर सार गर्वित विचार व्यक्त किया ।
डॉ. व्यास ने दर्शना वैष्णव, रीना जाटव ,प्रियंका वर्मा, ध्वनि व्यास, डिंपल अहीर, आदि के संगीत विषयक प्रश्नों का  सहजता से समाधान किया। धन्यवाद संगीत परिषद अध्यक्ष कविता लोहार ने दिया

error: Content is protected !!