राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर के संगीत विभाग में “राग संगीत: बंदिशों का प्रशिक्षण” विषय पर आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन आज दिनांक 5 अगस्त 2025 को प्रो. चेतना पाठक ने अपनी गुरु स्वर योगिनी पद्म विभूषण डॉ. प्रभा अत्रे जी द्वारा राग अल्हैया बिलावल में एकताल में रचित बंदिश “नंदलाल हे गोपाल तोसे विनती बार बार”, राग जौनपुरी में “छेड़ो ना मोहे कान्हा नंदलाला”, राग शुद्धसारंग में छोटे ख्याल की बंदिश “अब मोहे जाने दे कान्हा” और तराना तान तदानी दानी” आदि रागों का स्वरूप बताते हुए संगीत में सौंदर्य तत्वो का प्रयोग को स्पष्ट करते हुए बंदिशों का प्रशिक्षण दिया । आयोजन सचिव लाजवंती बनावत ने बताया कि 30 विद्यार्थियों ने कार्यशाला मे भाग लिया। कार्यशाला मे कौशल सोनी, प्रो. वैशाली देवपुरा, प्रो. अंजु बेनीवाल, प्रो. श्रुति टण्डन, प्रो. सुदेशना पारेजा उपस्थित रहे ।
Principal,
Government Meera Girls College,
Udaipur 313001
India