संस्कृत सप्ताह के अंर्तगत संस्कृत सूक्तियों का मनोरम नवाचार

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा प्रसिद्ध एवं प्रेरणादायी सूक्तियों को उच्चारण, कंठस्थ एवं आत्मसात करने के उद्देश्य से “*सैल्फी – संस्कृत सूक्तियों के साथ*” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी ने इस अवसर पर देववाणी संस्कृत के इस नवाचार की सराहना करते हुए संस्कृत भाषा की महत्ता और इसके साहित्य की विशालता पर अपने विचार व्यक्त किए।विभाग प्रभारी डॉ.भावना आचार्य ने संस्कृत की सूक्तियों की मधुरता और उनमें समाहित जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला।महाविद्यालय की छात्राओं और संकाय सदस्यों ने इस नवाचार में सहभागिता निभाई और उच्चारण के साथ उत्साहपूर्वक सैल्फी ली बौद्धिक एवं कलात्मक विविध गतिविधियों का आयोजन भी छात्राओं के लिए किया गया ।विभाग के डॉ. तीर्थानंद मिश्रा, डॉ.नवीन झा, डॉ. अञ्जना, डॉ चंदनबाला मारू, डॉ.सुनीता शर्मा व डॉ. सुनीता आर्य तथा छात्राओं के परिश्रम तथा सकारात्मक सहयोग से आयोजन सफल रहा।

error: Content is protected !!