राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के सामान्य छात्रावास में दिनांक 9 मई 2022 को श्री साधुमार्गी शांति क्रांति जैन महिला संघ के तत्वाधान में छात्रावास में निवासरत समस्त छात्राओं को रजिस्टर ,पेन, मास्क ,मिठाइयां वितरित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य महोदय डॉ शशि साचीहर मैडम ने की। जैन महिला संघ की ओर से अध्यक्षा मंजू जी मेहता, मंत्री रेखा जी रामपुरिया व सदस्य पद्मिनी जी, मधु जी शकुंतला जी रेणु जी मधु जी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रावास अधीक्षक डॉक्टर स्नेहा बाबेल ने किया। कार्यक्रम में छात्रावास की मेट्रन शैलजा श्रीमाली व कर्मचारी अनीता धोबी उपस्थित रहे। छात्रावास की छात्रा सुश्री सुदेशना देओल के द्वारा प्रेरणास्पद गीत की प्रस्तुति दी गई।

error: Content is protected !!