‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत ‘ खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार, राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय की

प्राचार्य डॉ नीलम सिंघल तथा ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ की नोडल अधिकारी डा अंजना गौतम के निर्देशानुसार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में “हर घर तिरंगा” के बारे में दिनांक 1 अगस्त से स्वयंसेविकाओ के द्वारा व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।इस हेतु प्रत्येक स्वयंसेविका के द्वारा अपने स्थानीय क्षेत्र के घरों में “हर घर तिरंगा “के बारे में जागरूकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है,साथ ही संबंधित फोटो/वीडियो शेयर किए जा रहे हैं।”हर घर तिरंगा “विषय पर आधारित संदेश/कविता का पाठ रिकॉर्ड कर फेसबुक/इंस्टाग्राम/ट्विटर/वाट्स अप ग्रुप में भेजे जा रहे हैं।साथ ही स्थानीय स्तर पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों के बायोग्राफिकल स्केच /फोटो/स्केच/पोर्ट्रेट तैयार किए जा रहे हैं ।

इसके अतिरिक्त बहुत सी छात्राएं ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट से तिरंगा झंडा को पिन कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर रही हैं।”सेल्फी विथ तिरंगा ” कार्यक्रम भी स्वयंसेविकाओं एवं अन्य छात्राओं में उत्साह का संचार कर रहा है।

error: Content is protected !!