आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर द्वारा राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में स्नातक पार्ट द्वितीय, पार्ट तृतीय तथा स्नातकोत्तर अन्तिम वर्ष के लिए प्रवेश नवीनीकरण तथा ई-मित्र पर फीस जमा कराने के लिए दिनांक 24.1.2022 से 31.1.2022 तक ऑनलाइन पोर्टल खोला जा रहा है। वंचित रह गई छात्राएं प्रवेश हेतु इस अवधि में फीस जमा करवा सकती है।
January 25, 2022January 31, 2022Government Meera Girls College, Udaipur